भाजपा देश और संविधान के लिए खतरा : चंद्रबाबू नायडू
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर भेंट की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बात की। उसके बाद चंद्रबाबू नायडू ने विपक्ष के अन्य कई बड़े नेताओं से मुलाकात की।
चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव से दिल्ली के आंध्रा भवन में मुलाकात की। नायडू ने कहा कि हमलोगों ने राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा बीजेपी की मौजूदा सरकार देश और संविधान के लिए खतरा है।
देश और संविधान को बचाने के लिए पूरे देश के लोगों को एकजुट होना होगा। चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, मायावती, फारुख अब्दुल्ला से अलग अलग मुलाकात की और बीजेपी सरकार के खिलाफ उन्हें समर्थन देने की मांग की।
चंद्रबाबू नायडू का दावा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है। चंद्रबाबू से अपनी मुलाकात के बारे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि- चंद्रबाबू नायडू जी के साथ बढ़िया मीटिंग रही।