भाजपा सरकार अध्यादेश के नाम पर सिर्फ नौटंकी कर रहीः प्रीतम सिंह
देहरादून,। मलिन बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला भी फूंका। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से एस्लेहाल चौक तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फूंका। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मलिन बस्तियों के लिए सरकार अध्यादेश के नाम पर सिर्फ नौटंकी कर रही है। सरकार को अध्यादेश की बजाय मलिन बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने का आदेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भीड़ कम जुटने की आशंका के चलते आभार रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया है। कहा कि सरकार अपनी योजनाओं पर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि मलिन बस्तियों को हक दिलाने की मांग को लेकर आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश और महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि दाते का ऐसे समय पर सीबीआई में रिलीव करने का आदेश जारी किया जा रहा है, जब जांच चरम पर है। आरोप लगाया कि सरकार लीपापोती कर एनएच 74 के आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने फिर दोहराया कि जब तक एनएच घोटाले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती तब तक कांग्रेस आंदोलन जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराई जाए। सरकार का पुतला दहन करने वालों में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, राजेन्द्र भण्डारी, मातवर सिंह कण्डारी, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेष उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, गोदावरी थापली, प्रमोद कुमार सिह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द षर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, गौरव चौधरी, हिमांशु बिजलवाण, पूर्व मंत्री अजय िंसह, प्रभुलाल बहुगुणा, सुरेन्द्र रांगड़, पूर्व अध्यक्ष जयेन्द्र रमोला, पूर्व महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, प्रवक्ता डॉ0 आर.पी. रतूड़ी, प्रदीप भट्ट, गरिमा दसौनी, महन्त विनय सारस्वत, भरत षर्मा, राजेष पाण्डे, गिरीष पुनेड़ा, राजेष षर्मा, राजेष चमोली, आजाद अली, अजय नेगी, ताहिर अली, नीनू सहगल, अशोक वर्मा, दीवान सिंह तोमर, नागेश रतूड़ी, मोहन भण्डारी, दीप बोहरा, धर्म सिंह पंवार, प्रणीता बडोनी, शांति रावत, नवीन पयाल, कृष्णा बहुगुणा, देवेन्द्र बुटोला, जिला पंचायत सदस्य मेघ सिंह, रमेश चन्द, अभिनव थापर, अमरजीत जायसवाल, सुनित राठौर, टीटू त्यागी आदि शामिल रहे।