अखिलेश यूपी-बिहार के बाद दिल्ली-हरियाणा तक बढ़ाएंगे राजनीतिक ताकत
मथुरा । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए भाजपा को सबसे झूठी पार्टी करार दिया। उन्होंने गरीबी दूर करने और गरीबों के खाते में धन जमा करने के वादे याद दिलाते हुए कहा कि इसके उलट नोटंबदी के नाम पर सरकार ने लोगों के पैसों को भी जमा कर लिया। रही-सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी।
आज वह यहां एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसी भी किसान का ऋण माफ नहीं हुआ। कुछ लोगों को पैसे जरूर बांट दिए गए। अखिलेश ने कहा, प्रदेश को लैपटॉप के जरिए हाईटेक करने की शुरुआत सपा ने की।
अखिलेश ने कहा कि भ्रष्टाचार खात्मे की बात करने वाले अब भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल हैं। गोरखपुर में कमीशन के चक्कर में ऑक्सीजन के टेंडर लटके रहे और ऑक्सीजन के अभाव में सैकड़ों बच्चों ने अपनी जान गंवा दी।
डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया की बात करने वाले लोग स्वच्छता और टॉयलेट बनाने की बात कर रहे हैं। यही लोग साइकिल ट्रैक पर हमेशा सवाल खड़े करते रहे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार गंगा और यमुना को कभी साफ नहीं कर सकती। लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हमारी दोस्ती है और बनी रहेगी।
News Source: jagran.com