वाड्रा-संजय के कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस को घेरा
देहरादून : भाजपा अध्यक्ष के पुत्र की कंपनी को लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के शस्त्र व्यापारी संजय भंडारी से कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस को घेरा है। भाजपा ने इसका खुलासा करने की मांग उठाई है। पार्टी का कहना है कि मामला उत्तराखंड की जनता के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि गांधी परिवार के इस राज्य के साथ भी व्यावसायिक और अन्य संबंध हैं। पार्टी इस प्रकरण को जनता के बीच ले जाएगी।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ.देवेंद्र भसीन ने कहा कि उत्तराखंड सहित देशभर के कांग्रेस नेता, भाजपा नेताओं पर आधारहीन आरोप लगा कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं। अब उन्हे एक नहीं कई सवालों के जवाब देने होंगे। उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा व संजय भंडारी के बीच संबंधों का मामला मीडिया में उजागर हुआ है। कांग्रेस नेताओं को बताना होगा कि जिस संजय भंडारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही हो और उस पर ऑफीशियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन का भी मामला हो, उसके साथ रॉबर्ट वाड्रा के क्या संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह जवाब देना चाहिए कि संजय भंडारी ने वाड्रा की विदेश यात्राओं के लिए टिकट क्यों खरीदे। साथ ही वाड्रा के लंदन स्थित घर के नवीनीकरण में खर्च हुई राशि के बारे में भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन मामलों का संबंध पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय से है। उत्तराखंड की जनता भी इन सवालों के उत्तर चाहती है, क्योंकि गांधी व वाड्रा परिवार के उत्तराखंड से व्यावसायिक व अन्य संबंध हैं।
News Source: jagran.com