दलित परिवार के साथ भाजपा ने तले पकौड़े
जयपुर । राजस्थान में भाजपा की कमान संभाल रहे केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर रविवार को झालाना कच्ची बस्ती स्थित एक दलित के यहां भोजन करने गए। वे मंत्री ब्रजमोहन कांसोटिया के घर भोजन करने पहुंचे। यहां उनके साथ भाजपा के विधायक कालीचरण सर्राफ, सुमन शर्मा और अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान जावड़ेकर ने क्षेत्र के लोगों से बातचीत की और वहां के हाल जाने। दलित परिवार के साथ अकेले बैठकर बातचीत की।
सुमन शर्मा ने तले पकौड़े, राज्यवद्र्धन ने बनाई चाय
केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर के झालाना कच्ची बस्ती पहुंचने से पहले ही वहां भाजपा नेता सुमन शर्मा पहुंच गई थी। इस दौरान खाना बनने में देरी के चलते सुमन शर्मा ने पकौड़े तले। यहां मंत्री ने दाल—चावल, आलू छोले की सब्जी और चटनी का स्वाद लिया। जावड़ेकर यहां आने के कार्यक्रम के चलते दलित के घर पर हाल ही में भगवा रंग करवाया गया है।
उधर भाजपा नेता राज्यवद्र्धन सिंह ने आमेर में जनसंपर्क के दौरान एक थड़ी पर चाय बनाई। राठौड़ ने चाय बनाने के साथ ही लोगों को चाय भी पिलाई।
पार्षद का विरोध
केन्द्रीय मंत्री के आने से पहले क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। आस—पास के लोग क्षेत्र के पार्षद चन्द्र भाटिया के विरोध में नारे लगाने लगे। विधायक कालीचरण सर्राफ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काफी देर समझा—बुझाकर शान्त किया। तब जाकर वे शान्त हुए।