प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी से भड़के भाजपाई, अय्यर का पुतला फूंका
काशीपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की ओर से प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी से भाजपाई भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस नेता का पुतला फूंककर रोष जताया।
गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इससे भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे।
उन्होंने शुक्रवार दोपहर एमपी चौक स्थित कांग्रेस नेता अय्यर का पुतला फूंक कर रोष जताया। साथ ही कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता ने न केवल प्रधानमंत्री बल्कि देश की 125 करोड़ जनता को गाली दी है। जिसे जनता माफ नहीं करेगी।
कहा कि इस तरह के कृत्य कांग्रेस नेताओं ने पहले भी कई बार किए हैं। जो निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से इस कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी, तो भाजपाई सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर राम महरोत्रा, राजेंद्र सैनी, गुरविंदर सिंह चंडोक, विजेंद्र सैनी, मनोज जग्गा, मंजू यादव, कल्पना राणा, कमल, रविपाल, राज दीपिका माधुर, खिलेंद्र चौधरी, लवीश अरोरा, मनोज प्रजापति आदि थे।