लॉकडाउन में ऑनलाइन मिलेगी बिहार की मशहूर लीची

नई दिल्ली /पटना। बिहार सरकार और डाक विभाग की पहल के कारण लीची के शौकीन इस बार बाहर निकले बिना घर पर ही उत्तम गुणवत्ता वाली स्वादिष्ट एवं मौसमी ‘शाही लीची का लुत्फ उठा सकेंगे। पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में लीची की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी और डाक विभाग होम डिलीवरी करेगा। मुजफ्फरगनर के महाडाकपाल  ने बताया डाक विभाग 24 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित करेगा, लेकिन दो किलोग्राम या उससे अधिक के ही ऑर्डर बुक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर अच्छा रिस्पांस मिला तो इस सेवा को बिहार के सभी जिलों में मुहैया कराया जाएगा।बिहार के मुजफ्फरपुर की विशेष शाही लीची अनूठी खुशबू और अत्यधिक रसीली होने के कारण लीची की अन्य किस्मों से जुदा है। इसका बीज भी लीची की अन्य किस्मों के बीज से छोटा होता है। शाही लीची को दो साल पहले ही ‘जीआई (भौगोलिक संकेतक) टैग मिल गया था। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बिहार सरकार और डाक विभाग ने मिलकर इस बार लोगों के घरों तक शाही लीची पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। जिला बागवानी अधिकारी अरुण कुमार ने कहा, ”25 मई से लोग राज्य बागवानी विभाग की वेबसाइट ‘हॉर्टिकल्चरडॉटबिहारडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑर्डर दे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *