बिहार पुलिस ने आईपीएस को क्वारंटीन किए जाने के खिलाफ बीएमसी को लिखा पत्र

पटना। सुशांत सिंह राजपूत केस की तफ्तीश के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी के साथ हुई घटना को लेकर बिहार पुलिस ने आपत्ति जताई है. इस कड़ी में बयानों से आपत्ति जताने के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने मुंबई के बीएमसी को एक लेटर भी जारी किया है. मुंबई बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को लिखे एक पत्र में बिहार पुलिस द्वारा आपत्ति जताई गई है। बिहार पुलिस की तरफ से ये पत्र पटना प्रक्षेत्र के आईजी संजय सिंह ने लिखा है जिसमें केस की तफ्तीश के लिए मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वांरटीन करने पर आपत्ति जताई गई है. पटना प्ळ संजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि विनय तिवारी सुशांत सिंह मामले में जांच करने मुंबई गए थे. इसकी लिखित सूचना मुंबई पुलिस उपायुक्त जोन 9 बांद्रा को दी गई थी, फिर उनको होम आइसोलेशन में क्यों रखा गया. बिहार पुलिस द्वारा जारी इस लेटर के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमाने के संकेत मिल रहे हैं। मालूम हो कि इससे पहले भी बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने अधिकारियों के साथ हुई घटना को लेकर न केवल आपत्ति जताई थी बल्कि केस की तहकीकात में मुंबई पुलिस से सहयोग न मिलने की भी बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *