इश्क की खातिर सेक्स चेंज कराने को तैयार था Bigg Boss का ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली: बिग बॉस में वीकेंड का वार में सलमान खान ने घर के सदस्यों को बहुत ही दिलचस्प टास्क दिया. यह टास्क था अपनी जिंदगी से जुड़े सीक्रेट शेयर करने का. घर के सभी सदस्यों को एक बूथ में आकर अपने सीक्रेट बताने के लिए कहा गया. जिसका सीक्रेट सबसे चौंकाने वाला और जायज होगा, उसे नॉमिनेट होने से इम्युनिटी मिली जाएगी. हालांकि घर के सदस्य इस बात से वाकिफ नहीं थे. उन्होंने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अपने सीक्रेट शेयर किए. कई वाकई सीक्रेट जैसे थे तो कई के गढ़े हुए लगे. जिसमें हितेन, हिना खान और लव त्यागी के नाम प्रमुखता से आते हैं. जिनके सीक्रेट्स ने किसी को इम्प्रेस नहीं किया. सबसे चौंकाने वाला खुलासा किया, सब्यसाची सत्पती ने.
पड़ोसी बनकर घर में एंट्री लेने वाले सब्यसाची ने अपने सीक्रेट का खुलासा करते हए कहा कि वे किसी से प्यार करते थे और उसकी खातिर अपना सेक्स चेंज कराने तक के लिए तैयार थे. वाकई इस बात कहने के लिए बहुत बड़ा कलेजा चाहिए. इस बात को सलमान खान ने भी माना और वहां मौजूद जज बन कर आए टीवी एंकर, बिग बॉस में नजर आ चुकीं तनिषा मुखर्जी और टीवी एक्टर करनवीर वोहरा ने भी सब्यसाची की इस बात को जोरदार बताया. लेकिन सबकी सहानुभूति शिल्पा शिंदे के साथ रही और सबने एक राय बनाकर उन्हें इस टास्क का विजेता घोषित किया. इस तरह शिल्पा शिंदे को इस हफ्ते घर से बाहर होने वाले नॉमिनेशन से मुक्ति मिल गई है.