Bigg Boss 11: Prize money हुई zero तो आपस में भिड़ गईं हिना खान और महजबीन
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में हर साल घरवालों को टास्क के दौरान अपनी प्राइज मनी को बचाने का एक टास्क जरूर दिया जाता है. अक्सर ऐसे टास्क में घरवाले अपनी प्राइज मनी घटा लेते हैं, लेकिन बिग बॉस के इस सीजन में अभी तक मेहनत कर रहे सभी घरवालों के साथ काफी बुरा हुआ है. लग्जरी बजट के टास्क में घरवालों के रॉकेट उतरने के चलते इस बार बिग बॉस का विनिंग प्राइज जीरो यानी शून्य हो गया है. यह पहली बार हुआ है कि बिग बॉस का इनाम जीरो हो गया है. ऐसे में हिना खान की सलाह पर यूं तो हितेन, लव, बिनाफ्शा, सपना रॉकेट से उतर कर घर में चले गए और पूरी राशी शून्य हो गई. लेकिन बिग बॉस द्वारा यह खुलासा होने के बाद अब घरवाले आपस में भिड़ गए हैं.
बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसके अनुसार आज के एपिसोड में प्राइज मनी जीरो होने की बात पर हिना खान, मेहजबीन से भिड़ती नजर आएंगी. बैडरूम में हुई इस झड़प में एक बार फिर सारे झगड़े के बाद हिना ‘स्टैंडर्ड’ की बात करती नजर आने वाली हैं.
The heat is rising in the #BB11 house as @eyehinakhan & #MehjabiSiddiqui clash in tonight's episode. Don't miss it at 10.30pm! #BBSneakPeek pic.twitter.com/j2QEkfwjgy
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 9, 2017
दरअसल इस बार के लग्जरी टास्क के दौरान घरवालों के लिए गार्डन एरिया में एक रॉकेट रखा गया था, जिसमें सभी घरवालों को सवार होना था और टेक ऑफ बजर बजने पर कोई भी सदस्य उस रॉकेट में से उतर सकता था लेकिन उस सदस्य के उतरने पर विनिंग अमाउंट कम हो जाने की शर्त थी. टास्क की शुरुआत में सबसे पहले बंदगी रॉकेट से उतरीं और उनके नाम की प्राइज मनी घटा दी गई. इसके बाद आकाश, अर्शी, और शिल्पा भी रॉकेट से नीचे उतर गए.
इस टास्क के संचालक पुनीश थे, जिनके सोते ही हिना खान ने रॉकेट में बैठे बाकी घरवालों को सलाह दी कि वह एक-एक करके रॉकेट से उतर जाएं और उन्होंने इसे अपनी चालाकी समझा. लेकिन दरअसल सभी घरवालों के उतरने की वजह से वह पूरा टास्क ही हार गए.