शिक्षा आचार्यों को बड़ा झटका , शिक्षा आचार्य अब शिक्षा मित्र नहीं बन सकेंगे
देहरादून । उत्तराखंड में शिक्षा मित्र में समायोजन की मांग कर रहे शिक्षा आचार्यों को बड़ा झटका लगा है। शिक्षा आचार्य अब शिक्षा मित्र नहीं बन सकेंगे। बृहस्पतिवार को शासन की ओर से इसका शासनादेश जारी कर इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है।प्रदेश में 910 शिक्षा आचार्य लंबे समय से शिक्षा मित्र में समायोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। जो अपनी एक सूत्री मांग को लेकर कई बार विधानसभा और चिवालय कूच कर चुके हैं।प्रदेश में विभिन्न जनपदों के शिक्षा आचार्य शिक्षा मित्र में समायोजन की मांग कर रहे थे। शिक्षा आचार्यों का कहना था कि उनका शिक्षा मित्र में समायोजन का प्रस्ताव कैैबिनेट से पास होने के बावजूद इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई।अधिसूचना जारी न कर उन्हें शिक्षा मित्र में समायोजन से वंचित कर दिया गया। जबकि उनके साथ के कई शिक्षा आचार्य शिक्षा मित्र में समायोजन के बाद वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बन चुके हैं, लेकिन उनके मामले में जनप्रतिनिधियों एवं शासन के अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद दोहरी नीति अपनाई जाती रही है।शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक शिक्षा मित्र में समायोजन की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब इनके मामले में विचार नहीं किया जा सकेगा।