बड़ा सवाल : उत्तराखण्ड की शांत वदियों में पर्यटकों से लूटपाट क्यों ,खाकी ने दबोचे
इंडिया वार्ता/चमोली, । रात के अंधेेरे में पर्यटकों से मारपीट कर उन्हे लूटने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटा गया फोन व हजारों की नगदी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती 20 जून को गाजियाबाद निवासी प्रेम कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने थाना गोविन्दघाट पर सूचना दी कि वे अपने दो पुरुष व दो महिला साथियों के साथ फूलों की घाटी घूमने आए थे। बताया कि 19 जून की रात करीब 12 बजे घांघरिया स्थित लक्ष्मण गंगा नदी पर बनी पुलिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उन सभी के साथ लाठीकृडंडों व पत्थरों से मारपीट की। उन्होंने प्रेम कुमार की जेब से पर्स व उसमें रखे 3 हजार रुपये छीन लिए। बदमाशों ने उनका कॉलेज पहचान पत्र भी लेकर फोटो खींची और धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचना दी तो वे कॉलेज आकर गोली मार देंगे। इसके अलावा, बदमाशों ने उनसे व उनके सभी साथियों के मोबाइल फोन छीन लिए और जबरदस्ती कोड पूछकर कुल 47 हजार रुपये गूगल पेध्फोन पे के माध्यम से किसी अज्ञात नंबर पर ट्रांसफर करवा दिए। बदमाशों ने महिला साथियों के साथ भी अभद्रता की और डरा धमकाकर उनकी तलाशी ली। मामले की संवेदनशीलता और पर्यटन क्षेत्र को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात घटना में शामिल तीनों शातिर बदमाशों को घांघरिया बायपास रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से लूटा गया माल, जिसमें 18 हजार रुपये नगद और 1 आईफोन शामिल है, बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ गोपी पुत्र बलजिंदर सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र लखविंदर सिंह और वंशदीप सिंह पुत्र लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों निवासी टीमोंवाल, थाना खलचिया, जनपद अमृतसर (पंजाब) के रहने वाले हैं। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

