भारती एयरटेल के सीईओ ने कंपनी के 1.21 लाख शेयर भारती टेलिकॉम को बेचे
नई दिल्ली: भारती एयरटेल के प्रबंध निदशेक और सीईओ गोपाल विट्टल ने कंपनी के 1.21 लाख शेयरों को प्रवर्तक कंपनी भारतीय टेलिकॉम को पांच करोड़ रुपये से अधिक राशि में बेच दिया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह सौदा 416.05 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर हुआ और कुल 5,03,42,050 रुपये के शेयर बेचे गये.
उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक भारतीय एयरटेल के विट्टल ने इस प्रमुख दूरसंचार कंपनी में अपने 1.21 लाख शेयरों की बिक्री की. ये शेयर भारती एयरटेल की प्रवर्तक कंनी भारतीय टेलिकॉम ने खरीदे. यह लेनदेन बाजार में खुले सौदे के तौर पर किया गया.
पिछले दिनों एयरटेल ने अपनी सहायक भारती इन्फ्राटेल में 6.7 करोड़ शेयर 2,570 करोड़ रुपये में बेचे. यह बिक्री 380.6 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई है, जो पिछले दिन के बंद भाव से 4% कम है. भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी.