भारतीय मजदूर संघ ने मेट्रो सेवा ठप करने की दी धमकी, जनता के साथ धोखा

नई दिल्ली । भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने किराया वृद्धि प्रस्ताव वापस न लेने की स्थिति में दिल्ली मेट्रो सेवा ठप करने की धमकी दी है। बीएमएस ने मामले में दिल्ली सरकार की सक्रियता को ढोंग बताया है। बीएमएस के नेतृत्व में कई अन्य मजदूर संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को इस मुद्दे पर बाराखंभा स्थित दिल्ली मेट्रो के मुख्यालय मेट्रो भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तथा डीएमआरसी और राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बीएमएस के अखिल भारतीय महामंत्री विरजेश उपाध्याय ने कहा कि मेट्रो का किराया तय करने वाली समिति में वे लोग हैं जिन्होंने कभी मेट्रो का जीवन में प्रयोग तक नहीं किया है। यह मेट्रो ट्रेन का प्रयोग कर रही दिल्ली की 78 फीसद जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि पहले तो राज्य सरकार ने किराया बढ़ाने में साथ दिया, जब बीएमएस ने किराया वृद्धि का विरोध किया तो मुख्यमंत्री ने विरोध का ढोंग करना शुरू कर दिया।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मेट्रो के प्रस्तावित बढ़े किराये वापस नहीं लिए गए तो संगठन दिल्ली मेट्रो रोकने पर मजबूर होगा। इसके साथ ही किराया तय करने वाली कमेटी में मेट्रो का इस्तेमाल करने वाले मजदूरों के प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व देने की भी मांग की है। कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र राय ने कहा कि मेट्रो में सफर करने वालों में अधिकतर मजदूर और नौकरीपेशा हैं, जिनपर किराया वृद्धि का बुरा असर पड़ेगा।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *