बेन स्टोक्स के लिए राहत भरी खबर, इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए ECB ने दी मंजूरी
लंदन: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने की मंजूरी दे दी है. हालांकि पब विवाद के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी पर संशय बरकरार है. बीबीसी की खबर के मुताबिक 26 साल के स्टोक्स को आईपीएल में खेलने की मंजूरी मिल गई है. पुणे सुपर जाएंट्स ने 2016 में उन्हें 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था.
स्टोक्स को सितंबर में ब्रिस्टल में नाईटक्लब के बाहर हाथापाई की घटना के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन मामले का कानूनी निपटारा नहीं होने के कारण टीम में उनकी जगह डेविड मलान को शामिल किया गया है.
इसकी संभावना कम है कि पुलिस जांच का नतीजा निकलने से पहले उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिले. इससे पहले स्टोक्स को न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में केंटरबरी से खेलने की मंजूरी दी गई थी. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि उन्हें आईपीएल में खेलने से रोकना मुश्किल होगा. आईपीएल का 2018 सत्र चार अप्रैल से 31 मई तक खेला जाएगा.