इंजीनियर समेत 03 काल का ग्रास बने
चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण चट्टान और बड़े पत्थर गिरने से उनकी चपेट में आने के बाद शनिवार सुबह एक जूनियर इंजीनियर और उसके सहायक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चमोली जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी एन एन जोशी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ जब पीड़ित राजमार्ग पर सड़क चौड़ी करने के काम में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि मलबे में से शवों को बाहर निकाला गया। जोशी ने बताया कि घटना के कारण कोठीयलसैन से यातायात मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। जूनियर इंजीनियर और उसका सहायक चमोली के रहने वाले थे और एक अन्य मृतक हिमाचल प्रदेश के चंबा का रहने वाला था।