एक खूबसूरत हसीना के खौफनाक जाल में फंस गया ट्रांसपोर्टर, नाम है पायल…

गुरुग्राम  । सोहना रोड स्थित उप्पल साउथ एंड निवासी ट्रांसपोर्टर रविंद्र त्यागी अपहरण कांड की गुत्थी सुलझ गई है। उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर अपहरण किया गया था। पूरे घटनाक्रम को चार लोगों ने अंजाम दिया था। दो को पुलिस ने बुधवार को रेलवे रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए लोगों में एक युवती भी है, जिसने ट्रांसपोर्टर को जाल में फंसाया था। दो बदमाश फरार हैं।

ट्रांसपोर्टर रविंद्र त्यागी ने कई कैंटर प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी में लगा रखे हैं। इस वजह से कंपनी की संबंधित शाखा के सहायक प्रबंधक रविंद्र से उनकी जानपहचान हो गई।

ग्रेटर नोएडा निवासी रविंद्र सुभाष नगर में रहता है। उसने ट्रांसपोर्टर के अपहरण की साजिश रची और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाले साले अंकित राघव और बस्ती निवासी दोस्त पायल को शामिल किया। पायल गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में काम करती है। पायल ने फोन पर त्यागी से बातचीत शुरू कर दी।

इस तरह दोनों में जानपहचान हो गई। शनिवार को युवती ने त्यागी को सेक्टर 84 स्थित वाटिका सिटी में बुलाया। त्यागी क्रेटा कार से पहुंच गए। वहां से पायल उन्हें नजदीक स्थित कसाबेला सोसायटी के एक फ्लैट में ले गई। वहां पर बंधक बनाकर तीन करोड़ रुपये की मांग की गई।

पहले 50 लाख रुपये की मांग की गई, फिर ढाई करोड़ रुपये की। शनिवार रात तक त्यागी घर पर नहीं लौटे तो परिजनों ने सेक्टर 50 थाने को सूचना दी।

पुलिस के दबाव की वजह से अपहरणकर्ताओं ने त्यागी को छोड़ दिया और वह स्वयं ही सोमवार शाम घर आ गए। आने के बाद उन्होंने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *