घास लेने जा रही महिला पर भालू ने किया हमला, घायल
चमोली : जिले के नंदप्रयाग के ग्वाला गांव में घास के लिए जा रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना आज सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। नंदप्रयाग के ग्वाला गांव निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनिता देवी पत्नी राकेश बिष्ट घास के लिए जंगल जा रही थी। इस दौरान भालू ने गांव के पास ही विनिता पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर महिला का पति मौके पर पहुंचा और विनिता को भालू से छुड़ाया। इसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना बद्रीनाथ वन प्रभाग को दे दी गई हैं।
News Source: jagran.com