फेरों के वक्त अड़ गया दूल्हा, दुल्हन के बगैर लौटी बरात

बाजपुर, ऊधमसिंह नगर : दोराहा पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में आई बरात दूल्हे की जिद पर बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। इधर वर पक्ष ने वधू पक्ष के एक व्यक्ति पर शादी में विघ्न डालने का आरोप लगाया। इस पर दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

बिलासपुर, रामपुर, उप्र से सुंदर पुत्र देवदास की बरात यहां दोराहा पुलिस चौकी के अंतर्गत एक गांव में आई थी। वधू पक्ष ने बरात की खूब अच्छे से खातिर की। बरातियों ने सुबह नाश्ता व दोपहर में भोजन भी किया। इस दौरान शादी की कुछ रस्में भी पूरी हो गईं।

आरोप है कि शाम के वक्त मंडप में सजी वेदी पर जैसे ही दुल्हन को लाया गया तो दूल्हा फेरों से खड़ा हो गया। उसका तर्क था कि यह वह लड़की नहीं है जिसका रिश्ता उसके साथ किया गया है। दूल्हे के इस व्यवहार से मौके पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए।

वर पक्ष के लोगों ने दूल्हे को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मान-मनौव्वल का उस पर कोई असर नहीं हुआ और वह बरात लेकर लौट गया। घटना के बाद वर पक्ष के लोगों ने गांव के ही एक परिवार पर बेटी की शादी में विघ्न डालने का आरोप लगाया तो उनमें तनातनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी।

इसकी जानकारी मिलने के बाद दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी पंकज जोशी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और भीड़ को समझाकर वहां से हटा दिया। वहीं वर पक्ष ने जिस परिवार पर बेटी की शादी में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया वह एकत्रित होकर कोतवाली जा पहुंचा और बिना किसी बात के उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया।

बताया जाता है कि जिस युवती का विवाह किया जा रहा था उसकी उम्र बालिग होने में कुछ माह शेष थी, जिससे यह मामला बिगड़ा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में काफी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *