बैंक ऑफ इंडिया ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दर 0.50 फीसद घटाई
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक खातों में जमा राशि पर दी जाने वाली ब्याज की दर 0.50 फीसद कम कर 3.5 प्रतिशत कर दी है.
हालांकि 50 लाख रुपये से अधिक की बचत बैंक खाते की राशि पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘बैंक बचत-बैंक खाते पर आज से दो स्तरीय ब्याज दर लागू कर रहा है.’’
इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे पहले 31 जुलाई को बचत बैंक खाते पर ब्याज घटाया था. उसने ऐसे खातों में एक करोड़ रुपये या उससे कम की जमा राशि पर ब्याज 0.50 फीसदी घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था.
उसके बाद एक्सिस बैंक और एचडीएफी बैंक जैसे निजी बैंकों ने भी बचत बैंक खातों पर ब्याज दर कम कर दी है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा और कर्नाटका बैंक भी ब्याज दर घटा चुके हैं.