मथुरा में बैंक प्रबंधक ने विदेशी महिला से किया दुष्कर्म
मथुरा । भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में एक बैंक के मैनेजर ने विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म किया। इनके बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। पुलिस ने बैंक मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मामला पैसे के लेन-देन का है। महिला रूस की निवासी है।
मथुरा की वृंदावन कोतवाली में कल एक रुसी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि यूको बैंक के मैनेजर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के आरोपी ने इसे रुपए के लेनदेन का मामला बताया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रूस की रहने वाली महिला कल देर शाम कोतवाली पहुंची और चैतन्य विहार में यूको बैंक के प्रबंधक पटना निवासी मोहन प्रसाद सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीडि़ता ने बताया कि मोहन से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद जब भी वह भारत आती उसके साथ मुलाकात होती।
उसने बताया कि 17 सितंबर को टूरिस्ट वीजा पर मां के साथ वृंदावन आई और कृष्ण बलराम रेजीडेंसी में ठहरी। इसी दिन मोहन से उसके घर पर पीडि़ता की मुलाकात हुई। आरोप है कि 22 सितंबर को मोहन ने अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। विदेशी युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तत्काल बैंक पहुंच कर आरोपी प्रबंधक मोहन प्रसाद सिंह को हिरासत में ले लिया। पीडि़त युवती ने बताया बैंक प्रबंधक मोहन के दूसरी रुसी महिला के साथ भी संबंध है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है। आरोपी मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि एक वर्ष पहले भी जब रुसी बाला वृंदावन आई तो उसके पड़ोस में रहने वाली रुसी वृद्ध महिला के घर पर ही ठहरी थी।
पड़ोसी विदेशी महिला ने आरोप लगाने वाली महिला से उसकी शादी का प्रस्ताव रखा था,लेकिन उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद दोनों की आपस में दोस्ती रही। कई बार युवती ने रुपये की मांग की तो आरोपी ने उसे रुपये दिए।
आरोपी मोहन ने वाट्सअप पर दिखाया कि तीन दिन पहले भी तीन हजार रुपए की मांग युवती ने उससे की थी। आरोपी का कहना है कि रुपये देने से इन्कार करने के बाद युवती ने उस पर गलत आरोप लगा डाले। कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार का कहना है कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी मथुरा स्वप्निल ममगाई ने कहा कि पुलिस ने रेप का मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी बैंक मैनेजर मोहन प्रसाद को हिरासत में ले लिया है। पीडि़ता का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
News Source: jagran.com