बदरीनाथ हाईवे सातवें दिन भी सुचारू नहीं हो पाया
देहरदून/ बदरीनाथ। बदरीनाथ हाईवे रडांग बैंड में बुधवार को सातवें दिन भी सुचारू नहीं हो पाया है। बीआरओ की मशीनें हाईवे सुचारू करने में जुटी हुई हैं। बीआरओ के अधिकारियों ने मंगलवार तक हाईवे सुचारू करने का दावा किया था, लेकिन सोमवार को दोपहर बाद क्षेत्र में बारिश होने के कारण हाईवे खोलने में देरी लग गई। जहां मलबा हटाया गया था, वहां फिर से मलबा आने के कारण हाईवे सुचारू नहीं किया जा सका। रडांग बैंड में एक वर्ष से ऑलवेदर रोड परियोजना का कार्य चल रहा है, जिससे क्षेत्र में जगह-जगह भारी मात्रा में मलबा अटका हुआ था। बीते 20 मई को भारी बारिश के दौरान यहां हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था और हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई थी। यहां नदी साइड पुश्ता निर्माण के लिए भी जगह न बचने के कारण बीआरओ ने हिल कटिंग कर हाईवे बनाने का काम शुरू किया।बुधवार को भी हाईवे को सुचारू करने का काम जारी रहा। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि अब नए समरेखण के साथ हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र की विकट भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हाईवे को सुचारू करने में देरी हुई है। सोमवार को दोपहर बाद क्षेत्र में बारिश भी हुई, जिससे कार्य प्रभावित हुआ। हिल कटिंग का कार्य अब अंतिम चरण में है। जल्द ही हाईवे सुचारू कर दिया जाएगा।