बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम के पुनर्निर्माण का काम 500 करोड़ में होगा। जल्द मास्टर प्लान को धरातल पर उतारा जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र बताया कि बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख चुके हैं। पहले चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। धाम के आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए प्लान को धरातल पर उतारा जाएगा। धाम के आस पास ढांचागत सुविधआों के विकास को लेकर बदरीनाथ में माणा तक जाने वाली मुख्य सड़क शिफ्ट होगी। धाम के आसपास के सभी भवनों में एक समान आध्यात्मिक झलक नजर आए, इसके लिए उनके बाहरी रूप को एक जैसा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन सेक्टर में तेजी के साथ विकास हो रहा है। हयात, ताज, रेडिसन समेत तमाम बड़े ग्रुप आ चुके हैं। रामनगर कार्बेट और ऋषिकेश में ताज ग्रुप के होटल शुरू हो गए हैं। देहरादून मालसी में हयात ग्रुप का होटल जल्द तैयार होने जा रहा है। इसके साथ ही तमाम दूसरे बड़े ग्रुप भी उत्तराखंड में अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सुरकंडा देवी और पूर्णागिरी मंदिर रोपवे का काम जल्द पूरा होने जा रहा है। देहरादून से मसूरी रोपवे का टेंडर हो चुका है। अब यहां जल्द निर्माण शुरू होगा। यमुनोत्री रोपवे को लेकर भी जल्द काम शुरू किया जाएगा।