बैडमिंटन : प्रणॉय की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार, 15वें नंबर पर पहुंचे
नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो पायदान का सुधार करते हुए 15वां स्थान हासिल किया है. पिछले महीने यूएस ओपन में खिताब जीतने वाले प्रणॉय पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे.
सौरभ वर्मा को 5 स्थान का फायदा
न्यूजीलैंड में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सौरभ वर्मा ने भी 5 पायदान की छलांग लगाई. इससे वह 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, पी. कश्यप एक पायदान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुंचे हैं. अजय जयराम और समीर वर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ. इससे वह क्रमश: 17वें और 29वें स्थान पर खिसक गए हैं.
किदांबी श्रीकांत 8वें स्थान पर बरकरार
इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में लगातार खिताब हासिल करने वाले किदांबी श्रीकांत आठवें स्थान पर बरकरार हैं. महिलाओं के एकल में ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और लंदन खेलों की कांस्य पदकधारी विजेता साइना नेहवाल क्रमश: 5वें और 16वें स्थान पर कायम हैं. महिलाओं के युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड उप विजेता जोड़ी 25वें स्थान पर है. मिश्रित युगल में प्रणय जेरी चोपड़ा और जेरी अपने 20वें नंबर पर बने हुए हैं.