मौसम की बेरुखी: चीन सागर में आए टाइफून ने रोकी मानसूनी बारिश
उत्तराखण्ड। इस साल मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड समेत पूरे देश में औसत से अधिक बारिश की संभावना व्यक्त की थी लेकिन, दक्षिण चीन सागर में पिछले सप्ताह आए टाइफून ने पर्वतीय राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में मानसूनी बारिश की राह रोक दी। नतीजा, जुलाई में इस साल औसत से 46फीदसी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.आरके सिंह ने बताया कि जुलाई के पहले पखवाड़े में तराई व पहाड़ों में सूखे जैसे हालत रहे थे। 18 जुलाई के आसपास हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। दो-तीन दिन बरसने के बाद मौसम फिर से गर्म हो गया था। डॉ.आरके सिंह ने बताया कि 25, 26 और 27 जुलाई से मानसून सक्रिय होने के प्रबल आसार बन रहे थे। संयोग से 25 जुलाई को ही दक्षिण चीन सागर में टाइफून(चक्रवात) सक्रिय हो गया। इससे हिमाचल, उत्तराखंड समेत यूपी के बरेली, मुरादाबाद तक मानसूनी बारिश की संभावनाएं खत्म हो गईं। मौसम वैज्ञानिक डॉ.आरके सिंह ने बताया है कि इस साल जुलाई में अब तक औसत से 46 फीसदी और जून में 30 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।