बाबा रामदेव ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
हरिद्वार : तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि सत्यमेव जयते। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला है, जिससे मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा मिलेगा और तीन हक सम्मान समानता और समाज में शिक्षा एवं स्वतंत्रता के लिए उनकी यात्रा यात्रा शुरू होगी। उम्मीद है कि इसके बाद नए भारत के निर्माण में नई भूमिका के साथ वह भी अहम रोल अदा कर सकेंगी। मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ है।
सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक के फैसले पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज प्रमुख डॉक्टर प्रणव पंड्या ने इसे बेहतर और ऐतिहासिक फैसला बताया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इससे मुस्लिम महिलाओं की स्थिति उनके सम्मान समाज में उनकी समानता और समाज निर्माण में उनकी स्वतंत्रता में वृद्धि होगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि संसद इस मामले में जल्द उचित कदम उठाते हुए फैसला लेगी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई के प्रति ऐतिहासिक बताया।