मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में चल रहा जागरूकता अभियान
देहरादून। सूरत (गुजरात) में कोचिंग सेन्टर के अन्दर लगी भीषण आग में 20 बच्चों की मौत हो गई थी, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून महोदया के आदेशानुसार आज दिनांक 07.06.2019 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून एस0 के0 राणा एवं प्रभारी/अग्निशमन अधिकारी देहरादून राय सिंह राणा, अग्निषमन अधिकारी ऋशिकेष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिटों द्वारा देहरादून नगर/ग्रामीण क्षेत्र में स्थित व्यवसायिक भवन/कोचिंग सेन्टर/स्कूल/होटल आदि का अग्निषमन व्यवस्था के दष्श्टिगत निरीक्षण कर अग्निषमन व्यवस्थाओं के अभाव में विसपेयरिंग विलो गु्रप हाउसिंग किषनपुर देहरादून, द्रोणा इण्टरनेषनल स्कूल देहरादून, सेन्ट जोसफ एकेड़मी राजपुर रोड़ देहरादून, बु्रकलीन स्कूल कर्जन रोड़ देहरादू, होटल आनन्दम् धर्मपुर देहरादून, लक्ष्मी नारायण स्वीट षॉप आईडीपीएल ऋशिकेष, होटल कैलाष गंगा बैराज रोड़ ऋशिकेष, सिन्धी स्वीट षॉप क्षेत्र रोड़ ऋशिकेष, चावला स्वीट शॉप हरिद्वार रोड़ ऋशिकेष, कष्श्णा स्वीट षॉप हरिद्वार रोड़ ऋशिकेष, राजस्थानी स्वीट शॉप हरिद्वार रोड़ ऋशिकेष, जनपद देहरादून के स्वामी/प्रबन्धकों को नोटिस दिया गया, तथा तत्काल अग्नि सुरक्षा एवं जीवरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।