AUSTRALIAOPEN: वीनस विलियम्स की पहले ही राउंड में ही छुट्टी, 20 साल बाद हुआ ‘कुछ ऐसा’!

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब अमरीका की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं, जबकि दुनिया की नंबर-2 कैरोलिन वोजिनयाकी ने शानदार आगाज करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली. वोजनियाकी ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में  रोमानिया की मिहाला बुजारेंस्कु को सीधे सेटों में मात दी. वोजनियाकी ने 71 मिनट के अंदर मिहाला को 6-2, 6-3 से मात दी.

इससे पहले, स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक ने वर्ल्ड नम्बर-5 वीनस को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. वीनस को हराने वाली बेलिंडा बेनकिक ने वीनस को हराने के बाद कहा, ‘वीनस को उन्होंने पिछले मैच में काफी सम्मान दिया था’. उन्होंने कहा, ‘मैंने काफी सुरक्षित और ध्यानपूर्वक अपना मैच खेला. इस बार मैंने बड़े स्तर पर खेलने का फैसला किया. आपको यहां अपने मैच में अपनी सीमा में रहकर खेलना होता है’

फर से ध्यान दिला दें कि सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलिया ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था. वीनस ने कहा, ‘बेनकिक ने बेहतरीन खेल दिखाया. यह हार निराशाजनक है. मुझे नहीं लगता कि मैंने खराब मैच खेला है, लेकिन हो सकता है कि मैंने कई गलतियां की हों. मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा खेला’ वीनस की हमवतन और टूर्नामेंट की 10वीं सीड कोको वांडेवेघ को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें हंगरी की टीमिया बाबोस ने 6-7 (4-7), 2-6 से हराया.

हम आपको बता दें कि 1997 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों बहनों में से कोई एक भी इस टूर्नामेंट में पहले दौर से आगे नहीं जा पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *