लेखा परीक्षण प्रणाली आधुनिक बने : कोविंद
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की लेखा, बजट और लेखा परीक्षण प्रणाली को संशोधित करने की आवश्यकता जताते हुए इसे वैश्विक प्रणालियों के मुताबिक आधुनिक बनाए जाने की वकालत की है। कोविंद ने उनसे राष्ट्रपति भवन मिलने आए राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद के 41 प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार का मंत्र ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम प्रशासन’ है। उन्होंने कहा कि लोगों में सार्वजनिक सेवाओं की बेहतर व्यवस्था के प्रति आशा बढ़ रही है।
राष्ट्रपति ने कहा जन सेवकों के लिए कार्य की जवाबदेही बढ़ गई है ऐसे में कार्य एवं तकनीक के एकीकरण से इच्छित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी, इंटरनेट और इंटरनेट आधारित भुगतान प्रणाली का उपयोग किया जा सकता है। लेखा, बजट तथा लेखा परीक्षण की प्रणाली को संशोधित किए जाने की आवश्यकता है। इसे वैश्विक प्रणालियों के मुताबिक आधुनिक बनाया जाना चाहिए।