Asia Badminton Team Championship: कुछ ऐसे पीवी सिंधु एंड कंपनी ने हांगकांग को दी पटखनी

नई दिल्ली: पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को एशिया टीम बैडमिंटन चैपियनशिप के अपने पहले मैच में हांगकांग को 3-2 से मात दी. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने यिप पुई यिन को पहले एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. सिंगल मुकाबले में जीत के बाद  सिंधु ने एन.सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाते हुए नग टसज याउ और युयेन सिन यिंग की जोड़ी को 21-15, 15-21, 21-14 से मात देते हुए भारत को मजबूत कर दिया. इससे पहले हांगकांग ने दो लगातार मैच जीतते हुए 2-1 की बढ़त ले ली थी. सिंधु के पहला मैच जीतने के बाद विंग युंग और येयुंग टिंग की ने अश्विन पोनप्पा और प्रजकता सावंत की जोड़ी को 52 वें मिनट में मात देते हुए पहला युगल मुकाबला अपने नाम किया. हांगकांग की जोड़ी ने पोनप्पा और सवांत की जोड़ी को 20-22, 22-20, 21-10 से मात दी.

इसके बाद चेयुंग यिंग मेई ने श्री कृष्ण प्रिया कुद्रावल्ली की जोड़ी को 21-19, 18-21, 22-20 से मात देते हुए हांगकांग को 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन सिंधु और रेड्डी ने अपना मुकाबला जीत स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया. इसके बाद रुथविका शिवानी गाडे ने येयुंग सुम यी को तीसरे एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को जीत दिलाई. शिवानी ने अपना मुकाबला 16-21, 21-16, 21-13 से जीत भारत को जीत दिलाई.

इंडिया ओपन की रजत पदक विजेता सिंधु ने सिंगल्स वर्ग में यिप पुई यिन को 21-12, 21-18 से मात दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *