पत्नी को गंगा में दिया धक्का, फिर पुलिस के सामने गढ़ी ये कहानी…
हरिद्वार : सीआइएसएफ में सहायक उपनिरीक्षक ने प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी को गंगा में धक्का दे दिया। जल पुलिस ने विवाहिता की तलाश में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर संदेह होने और एएसआइ के बार-बार बयान बदलने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एएसआइ की प्रेमिका फरार है।
ग्राम इगरा जींद हरियाणा निवासी सचिन पत्नी निशु के साथ बुधवार को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आया था। उन्होंने खड़खड़ी क्षेत्र के होटल में कमरा लिया था। बताया गया कि बुधवार मध्यरात्रि तीन बजे सचिन हरकी पैड़ी चौकी पर पहुंचा था।
सचिन ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी पत्नी नीशू (23) हरकी पैड़ी पर स्नान के दौरान डूब गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला। संदेह होने पर चौकी प्रभारी देवेंद्र रावत ने एएसआइ से पूछताछ की, जिस पर वह बार-बार बयान और घटना स्थल बदल रहा था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिस पर एएसआइ ने वीआइपी घाट के सामने से धक्का देने की बात पुलिस से कही।
चौकी इंचार्ज देवेंद्र रावत ने बताया कि एएसआइ के साथ उसकी प्रेमिका भी हरिद्वार आई थी। बुधवार को दंपती व प्रेमिका अलग-अलग होटल में ठहरे थे। सीसीटीवी कैमरे में प्रेमिका दिख रही है। पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2016 में सचिन और नीशू का विवाह हुआ था। महिला के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी है।