आशुतोष सयाना द्वारा संस्था का आभार प्रकट किया गया : भाजपा  नेता  दिनेश रावत

देहरादून। आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा आई.ए.वी.एच संस्थान व रिस्क मैनेजमेंट सॉल्यूशन के साथ मिलकर प्रदेश के हॉस्पिटल में बढ़ते दबाव व भविष्य स्थिति हेतु 3 मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर(10 लीटर) दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून को कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष सयाना जी को भेंट किये गए।आर्ट ऑफ लिविंग के अपैक्स मेंबर श्री वेदव्यास गुलाटी द्वारा अवगत कराया गया कि यह कंसेंट्रेटर्स मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटल में मरीज़ों के लिए आवश्यक मेडिकल संयंत्र उपलब्ध कराने के अभियान के तहत यह ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट किये गए।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत जी ने अवगत कराया कि प्रदेश में जहाँ एक ओर कोरोना केस अब कम हो रहे है वही तीसरी लहर के भी अनुमान है तो इसी को ध्यान रखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा यह कंसेंट्रेटर भेंट किये गए। उन्होंने संस्था के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर जी व आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का आभार व्यक्त किया।दून मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष सयाना द्वारा संस्था का आभार प्रकट किया गया व इस मुश्किल वक़्त में हर मोर्चे पर उपस्थित होने के लिए अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग व आईएवीएच के प्रतिनिधि श्री वेदव्यास गुलाटी जी, वरिष्ठ भाजपा  नेता  एवं उत्तराखंड आंदोलनकारी श्री दिनेश रावत जी श्री अवदेश कुमार जी, श्री हिम्मत सिंह भंडारी जी, श्री धनपत रावत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *