व्यक्तिगत स्वार्थाे की पूर्ति के लिए कांग्रेस में शामिल हुए आर्याः धामी
देहरादून,। उत्तराखंड में चुनाव बेहद करीब हैं और इसी के साथ दल-बदल का दौर शुरू हो चुका है। अब तक बीजेपी अपना खेमा भरने में लगी थी और अब बारी कांग्रेस की है। बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए मंत्री यशपाल आर्य बेटे संजीव संग फिर से हाथ का साथ देने आ गए हैं। इस पर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने शायराना अंदाज में जवाब दिया। बीजेपी छोड़ घर वापसी करने वाले मंत्री यशपाल आर्य पर सत्ताधारी पार्टी की ओर से बयान आने शुरू हो चुके हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री धामी ने शायराना अंदाज में कहा कि, जाने वाले को कहां रोक पाया है कोई, ऐ जाने वाले तुझे और रोकने वाला नहीं कोई। सीएम ने कहा कि यशपाल आर्य का पार्टी छोड़कर जाना इस बात को दिखाता है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत हित को ऊपर रखा है। बीजेपी में सभी लोगों को उनका उचित सम्मान दिया जाता है, और पार्टी की एक कार्यशैली और विचारधारा है। बीजेपी की ये खास बात है कि यहां पर संगठन में सबसे पहले राष्ट्र को, उसके बाद पार्टी को, और आखिरी में व्यक्तिगत हितों को रखा जाता है। कुमाऊं क्षेत्र में भाजपा को लगे इस बड़े झटके के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पार्टी में किसी के जाने से और किसी के आने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। पार्टी अपनी रीति नीति और विचारधारा पर काम करती है। पार्टी में किसी चेहरे का कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है।