सेना भर्ती रैली : कोविड-19 जांच को अस्पताल में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़
रुड़की । सिविल अस्पताल रुड़की में बड़ी तादाद में युवक कोरोना जांच कराने के लिए पहुंचे। यह युवक सेना में भर्ती होने के लिए जांच करा रहे हैं। भीड़ के कारण सामान्य मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। संख्या अधिक होने से शारीरिक दूरी का भी जमकर उल्लंघन हुआ। 30 दिसंबर को कोटद्वार में सेना भर्ती रैली होनी है। भर्ती में शामिल होने के लिए युवकों को कोरोना की जांच करानी अनिवार्य है। जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही वह रैली में शामिल हो सकते हैं। इसी के चलते सोमवार को बड़ी संख्या में युवक सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे। अस्पताल खुलने से पहले ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर युवकों की लंबी लाइनें लग गई थीं। रजिस्ट्रेशन पर्ची लेकर युवक फ्लू क्लीनिक पहुंचे। यहां भी युवकों की लंबी लाइनें लगी रही। इसके बाद युवकों ने सैंपल दिए। भीड़ अधिक होने से सामान्य मरीज पर्चा नहीं बनवा पाए। कई मरीज तो भीड़ को देखकर ही वापस लौट गए। इससे अस्पताल की ओपीडी भी खाली-खाली नजर आई, जबकि रजिस्ट्रेशन काउंटर फ्लो क्लीनिक और सैंपल कलेक्शन काउंटर पर भी संख्या काफी अधिक रही।