दून अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे डाक्टरों पर सेना ने की पुष्पवर्षा
देहरादून। दून अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ के ऊपर वायु सेना के हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर उन्हें सलाम किया। सुबह दस बजकर 32 मिनट पर जैसे ही सेना का हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई दिया, डाक्टर और स्टाफ का सीना गर्व से चौड़ा हो गया एवं उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। हेलीकॉप्टर की ओर हाथ हिलाकर वो सेना का अभिनंदन कर रहे थे।करीब दस मिनट तक हेलीकॉप्टर ने अस्पताल के चक्कर लगाए और तीन बार पुष्पवर्षा की। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना का कहना था कि ये बेहद ही गौरांवित करने वाला पल था। सेना का बहुत शुक्रिया जो इन कोरोना वीरों को इस तरह से सलामी देकर उत्साह वर्धन किया। डाक्टर, नर्सिंग, सफाई समेत हर स्टाफ कोरोना की जंग में अपना घर छोड़कर जुटा है।दून अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की छत पर डाक्टरों एवं स्टाफ ने पहुंचकर सेना के हेलीकॉप्टर का अभिनंदन किया। यहां पर भारत माता की जय, कोरोना योद्धाओं को सलाम जैसे नारे भी स्टाफ ने लगाए। वहीं, तमाम लोग इन लम्हों को अपने मोबाइल में कैद करने को आतुर दिखे। अस्पताल के बाहर सड़क पर बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर को देखने को लोगों का जमावड़ा लग गया। सोशल डिस्टेंसिंग का यहां कोई ख्याल नहीं रखा गया। यहां पर पुलिस एवं प्रशासन की कोई व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की नहीं थी।