ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में सेना का जवान गंगा में कूदा
ऋषिकेश, । ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के एक जवान ने बीती देर रात गंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर बयासी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मगर रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। आज एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर सेना के जवान की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सेना के जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू में तैनात गैरसैंण निवासी 24 वर्षीय सेना के जवान राहुल लखेड़ा की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। इसलिए सेना के अधिकारियों ने राहुल लखेड़ा को उसके घर भेजने के लिए ऋषिकेश बीटीसी परिसर में ममेरे भाई राजेश गौड़ के सुपुर्द कर दिया। राजेश कार बुक करके राहुल को गैरसैंण ले जाने के लिए निकला। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के निकट राहुल यूरिनल के लिए कार रुकवा कर नीचे उतर गया। जिसके बाद राहुल कार में बैठने के लिए तैयार नहीं हुआ। समझाने के बावजूद राहुल कार से पैदल ही दूर जाने लगा और कुछ ही दूरी पर जाकर राहुल ने गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में छलांग लगाते ही अन्य लोगों के हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद राजेश गौड़ ने तत्काल कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही व्यासी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन चलाना संभव नहीं हुआ। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर राहुल की तलाश की जा रही है।