थल सेना प्रमुख बिपिन रावत शनिवार को आएंगे देहरादून
देहरादून : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शनिवार को कैम्ब्रियन हॉल के स्थापना दिवस में हिस्सा लेने दून पहुंच रहे हैं। वह कैम्ब्रियन हॉल के पूर्व छात्र हैं।
कैम्ब्रियन हॉल के प्रधानाचार्य डॉ. एचसी बयाला ने बताया कि जनरल रावत ने स्कूल में लगभग तीन साल तक अध्ययन किया।
इसके बाद उनके पिता का स्थानांतरण होने के कारण वह शिमला चले गए। नौ सितंबर को वह स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। उनके अलावा चार अन्य लेफ्टिनेंट जनरल और कुछ मेजर जनरल भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे।
यह तीसरी बार है कि सेना प्रमुख अपने गृह राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। इससे पहले वह जनवरी में संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दून आए थे। इसके बाद वह जून में आयोजित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में बतौर रिव्यूइंग अफसर मौजूद रहे।
मूलरूप से पौड़ी जिले के ग्राम सैणा, ब्लॉक द्वारीखाल निवासी जनरल रावत ने वर्ष 1978 में आइएमए से पास आउट होने के बाद 11वीं गोरखा रायफल की पांचवीं बटालियन में अपनी ज्वानिंग दी थी। आइएमए में उन्हें प्रतिष्ठित स्वार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी सेना में उच्च पद पर थे। वे सहायक प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।