पुलिया की एप्रोचवाल क्षतिग्रस्त,जनपद के 25 मार्ग बन्द
देहरादून,। भारी वर्षा के कारण तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत गोविन्दगढ में जलभराव तथा कबाड़ी मार्केट के पास पुलिया की एप्रोचवाल क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी में फोकलैण्ड द्वारा बन्धे को मजबूत करने का कार्य किया किया गया, कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियन्ता एवं 2 कनिष्ट अभियन्ता तैनात हैं। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहम्मदपुर बड़कली, में चुस्सु पानी में स्पर बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक एवं एक कनिष्ट अभियन्ता तैनात है। अन्य सूचना में जनपद के 25 मार्ग बन्द हैं, जिनमें लोनिवि प्रा0ख0 देहरादून के अन्तर्गत लम्बीधार-किमाडी-देहरादून मोटर एवं अन्य जिला मार्ग, पौंधा मेहरकोट ग्रामीण मोटर मार्ग, कैन्चीवाला रमसावाला मोटर मार्ग, आगली खडड दुधई ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। अस्थाई खण्ड साहिया के अन्तर्गत मिनस-अटाल राज्य मोटर मार्ग, कोटी कोरूवा ग्रामीण मोटर मार्ग, साहिया क्वानू मोटर मार्ग, कालसी बैराट खाई मोटर मार्ग, हैया अलसी ग्रामीण मोटर मार्ग, संकनी पंजिया ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि. चकराता के अन्तर्गत अपर कुल्हा ग्रामीण मोटर मार्ग, खारसी मोटर एवं अन्य जिला मार्ग, गौराघाटी से मानथात होते हुए ग्राम लावडी ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लो.नि.वि निर्माण खण्ड के अन्तर्गत ब्रहमपुरी वार्ड न0 42 के बिन्दाल नदी के किनारे वाली ग्रामीण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। लो.नि.वि. अस्थाई खण्ड ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला ग्राम एवं टिहरी फार्म मोटर मार्ग, सौडा सरोली ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। निर्माण खण्ड-2 एडीबी लो.नि.वि देहरादून के अन्तर्गत चकराता-लाखामण्डल मोटर मार्ग, कोटी-डिमाउ से ग्राम सराडी तक सम्पर्क मार्ग, डबाहू-क्यारी-कचटा ग्रामीण मार्ग, कालसी-बैराट-खाई मार्ग से काहा-नेहरा-उनाहा ग्रामीण मोटर मार्ग, साहिया-डामटा-समाल्टा-पानुवा मोटर मार्ग से मलेथा दातनु बडनू ग्रामीण मोटर मार्ग, लोहनबैण्ड-बबडीधार मोटर मार्ग अवरूद्ध है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अवरूद्ध मोटर मार्गों को सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।