यूजीसी नेट के लिए मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू, आधार कार्ड होगा जरूरी
नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 5 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार सीबीएसई ने आवेदन करने की प्रक्रिया में बदलाव किए हैं, जिसके तहत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।
देशभर के विश्वविद्यालयों में बतौर सहायक प्रोफेसर नियुक्ति की न्यूनतम योग्यता तय करने के लिए सीबीएसई प्रत्येक वर्ष साल में दो बार नेट का आयोजन करता है। इस वर्ष पांच नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 30 अगस्त तक चलेगी। जबकि अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।
परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में आधार संख्या, कार्ड में दर्ज नाम, जन्म तिथि का ब्यौरा उपलब्ध कराना होगा।
हालांकि जम्मू-कश्मीर, मेघालय और असम राज्य के अभ्यर्थियों को आधार की अनिवार्यता से छूट दी गई है, लेकिन इसकी जगह इन राज्यों के अभ्यर्थियों को पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर या कोई वैध पहचान पत्र का नंबर आवेदन फार्म में अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगा।