लॉकडाउन को लेकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील : डीआईजी
देहरादून । लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा समेत जरूरत के सामान उपलब्ध कराने के लिए दून पुलिस ने दुकानदारों और मदद के लिए पुलिसकर्मियों मोबाइल नंबर जारी किए हैं। डीआईजी ने जिले के 21 थाने-कोतवाली प्रभारियों के नंबर के साथ सिपाहियों तक के नंबर गली-मोहल्ले में सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कराए हैं। जिले में लॉकडाउन को लेकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। इस अवधि में दून पुलिस ने राशन समेत रोजमर्रा के सामान उपलब्ध कराने के लिए नई पहल की है।इसके तहत डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित खाद्य सामग्री विक्रेता बेचने वाले दुकानदारों के नंबर जारी किए हैं। यह से लोग सामान ले सकेंगे। पुलिस की यह भी योजना है कि अगर चौबीस घंटे के किसी समय में लोगों को सामान चाहिए होगा तो पुलिस अपने स्तर से सामान की होम डिलीवरी कराएगी। इसके लिए डीआईजी ने सीओ, थाना प्रभारी, चौकीप्रभारी समेत बीट पुलिसकर्मियों के नंबर जारी किए हैं।