चीटियां आपके घर में खुशहाली औऱ समृद्धि का प्रतीक
अकसर घरों में चीटियां हो जाती हैं। काली और लाल दो तरह की चीटियां सभी के घरों में मिल जाती हैं। हम लोग भी अकसर इन्हें देखकर अनदेखा कर देते हैं, वहीं अगर खाने -पीने की जगह पर हो जाएं तो हल्ली डालकर या फिर उस सामान को धूप में रखकर इन्हें भगा दिया जाता है।लेकिन ज्योतिष शास्त्र चीटियों की घर में मौजदूगी होना कुछ अलग ही संकेतों के बारे में बताता है। ऐसा कहा जाता है कि ये आपके घर में धन के बारे में अशुभ और शुभ बातों को बताती हैं। आइए जानें क्या हैं वे बातेंघर में काली चीटियां होना बहुत ही शुभ माना जाता है। घर में चावल के बर्तन और सोने में चीटियां होना अच्छा माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि काली चीटियों में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। कहा जाता है कि काली चीटियां आपके घर में खुशहाली औऱ समृद्धि का प्रतीक हैं कहा जाता है कि अगर घर में काली चीटियां कतार बनाती हुई दिखाई दें तो समझ लें कि आपके घर में धन वर्षा होने वाली है।इसके विपरीत अगर घर में लाल चीटियां दिखें तो समझ जाएं कि ये संकेत किसी नुकसान का होता है। इन्हें आटे में शक्कर मिलाकर घर से बाहर निकाल सकते हैं। इसके विपरीत अगर लाल चीटियां मुंह में अंडा लेकर निकली दिखें तो यह शुभ संकेत होता है। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि चींटियां अगर उत्तर दिशा से निकलें तो सुखकारी और दक्षिण दिशा से निकलें तो लाभकारी होता है। इन सभी बातों के अलावा यह भी ध्यान रखना चाहिए कि घर में ज्यादा संख्या में चीटियां होते इन्हें घर से बाहर ही करना उत्तम है।