केदारघाटी में मिला एक और नर कंकाल, अब तक 673 पहुंची संख्या
रुद्रप्रयाग : आपदा के चार वर्ष बाद भी केदारघाटी में नर कंकाल मिलने का सिलसिला थमा नहीं है। गौरीकुंड में मंदाकिनी लॉज के पास मलबा आने के दौरान स्थानीय व्यापारियों को उसमें एक नर कंकाल दिखाई दिया। पुलिस ने कंकाल का डीएनए सैंपल लेने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
सुबह करीब नौ बजे गौरीकुंड में मंदाकिनी लॉज के पास तेज बारिश के साथ मलबा आने पर उसमें एक नर कंकाल नजर आया। स्थानीय व्यापारियों की सूचना पर थाना प्रभारी सोनप्रयाग सुबोध ममगाईं ने मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर नर कंकाल अपने कब्जे में लिया।
इसके साथ ही आपदा के बाद अब तक कुल 673 नर कंकाल केदारघाटी में मिल चुके हैं। गत 27 जुलाई को भी एक कंकाल केदारनाथ में मंदिर से सौ मीटर दाहिनी ओर जोधपुर हाउस व उद्धव कुंड के बीच मिला था। हालांकि, यह मनुष्य का न होकर किसी जानवर का कंकाल था।
विदित हो कि इस वर्ष यात्रा शुरू होने के बाद 15 मई को केदारनाथ में भैरव मंदिर की पहाड़ियों पर 13 नर कंकाल मिले थे। अक्टूबर 2016 में त्रियुगीनारायण-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर 35 से अधिक नर कंकाल मिले थे।