देहरादून में एक और मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि
देहरादून : राज्य में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती तादाद ने स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल दी है। कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा जब स्वाइन फ्लू का कोई नया मामला सामने न आ रहा हो। रिपोर्ट के अनुसार जनपद देहरादून में एक और मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 132 पहुंच गई है।
स्वाइन फ्लू का वायरस अभी कमजोर होता नहीं दिख रहा है। जनवरी से अब तक इस बीमारी के 132 मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 16 मरीज इससे जान गंवा चुके हैं। यह बीमारी एक के बाद एक कई मरीजों को अपनी जद में लेती जा रही है।
गुरुवार को विकासनगर निवासी 60 वर्षीय एक महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। महिला का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। जनपद में स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत चंद्रा ने बताया कि जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू संभावित 330 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं।
स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक 76 मरीज अगस्त में सामने आए हैं। जबकि जुलाई में 35 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। सितम्बर माह में अब तक पांच मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
स्वाइन फ्लू से मरने वाले 16 मरीजों में 11 देहरादून के रहने वाले हैं। जबकि दो मरीज पौड़ी व एक-एक हरिद्वार व उत्तरकाशी से हैं। इसके अलावा एक मरीज उप्र से यहां इलाज कराने आया था।