CBI का प्रद्युम्न मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा, रडार पर कई पुलिसवाले
नई दिल्ली । दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) हर दिन नए-नए खुलासे कर रही है। इस कड़ी में CBI ने एक और बड़ा खुलासा किया है। CBI सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि गुरुग्राम पुलिस ने प्रद्युम्न मर्डर केस में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी।
इतना ही नहीं, पुलिस ने सुबूत मिटाने की भी कोशिश की थी। हरियाणा पुलिस पर पहली बार इस मामले में इतने संगीन आरोप लगे हैं। इससे पहले पुलिस बस कंडक्टर अशोक को आरोपी बनाने में भी घिरी हुई है।
वहीं, सीबीआइ सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि शक के घेरे में आए कुछ पुलिसवालों के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो रही है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस मामले में कुछ पुलिसवाले गिरफ्तार भी हो सकते हैं।
…तो इसलिए घिर गई गुरुग्राम पुलिस
सीबीआइ के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस ने शुरुआती छानबीन के दौरान लापरवाही और जल्दबाजी की। इसके साथ ही उस वक्त मीडिया के सामने अशोक द्वारा गुनाह कबूल किए जाने को लेकर भी अब कहा जा रहा है कि उसने पुलिस के भारी दबाव में आकर ऐसा किया था। बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस कैसे एक बेगुनाह को आरोपी बना सकती है। यह भी कम आश्चर्यजनक नहीं है कि पुलिस आरोपी 11वीं के छात्र से भी कई बार पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज पर गौर ही नहीं किया, जिसमें वह आरोपी प्रद्युम्न के साथ था।
बड़ा आरोप- कुछ न सूझा तो पुलिस ने बस कंडक्टर को फंसा दिया
सीबीआइ जांच में भी यह बात भी सामने आ रही है कि मीडिया के भारी दबाव और परिजनों के सरकार और ऊपरी कोर्ट में गुहार लगाने के चलते गुरुग्राम पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बना दिया था। यही नहीं उसके पास से हथियार पाए जाने का भी दावा किया।
वहीं, हद तो तब हो गई जब बस कंडक्टर ने मीडिया के सामने भी कबूल किया- हां मैंने ही कत्ल किया है। यह दूसरी बात है कि प्रद्युम्न के माता-पिता लगातार यह कह रहे थे कि बस कंडक्टर ने उनके बेटे को नहीं मारा है।
चाकू खरीदने को भी लेकर फंसा पेंच
हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू आरोपी छात्र ने सब्जी मंडी से खरीदा था। इस तरह से गुरुग्राम पुलिस द्वारा किया गया दावा कि चाकू अशोक ने आगरा से खरीदा था और बस की टूल किट से लेकर स्कूल में गया था यह आधारहीन है।