5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान
नई दिली – चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को, मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर, राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। ओपी रावत ने बताया कि सभी जगह वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। इसी दिन पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी।मध्य प्रदेश और मिजोरम में 2 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी और 28 नवंबर को मतदान होगा।चुनाव आयोग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को, दूसरा चरण 20 नवंबर को।
तेलंगाना में चुनाव की तारीखों का ऐलान 12 अक्टूबर के बाद हो- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज से आचार संहिता लागू।चारों राज्यों में विधानसभा के चुनाव 15 दिसंबर के पहले ही संपन्न हो जाएंगे- चुनाव आयोग
चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के चुनाव दो चरणों में करवाए जाएंगे। वहीं बाकी राज्यों में चुनाव एक ही चरण में पूरे होंगे।