उर्जा निगम प्रबन्धन द्वारा अभियन्ताओं की मांगें पूरी न करने पर रोष
इंडिया वार्ता।
देहरादून। यमुना कालोनी देहरादून में उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोशियेशन के पदाधिकारीयों एवं सदस्यो की बैठक हुई। जिसमें उर्जा निगम के प्रबन्धन द्वारा अभियन्ताओं की मांगें पूरी न करने पर रोष प्रकठ किया गया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि यदि शीघ्र ही अभियन्ताओं की मांगें पूरी नही की गई तो अनिश्चितकालीन आन्दोलन किया जाएगा जिसमें उर्जा निगमों के प्रबन्ध का घेराव व धरना चरणबद्व ढंग से किया जायेगा। बैठक में 9.14.2019 के अन्तराल पर समयबद्व वेतनमान देने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को नियुक्ति की तिथि से ही प्रारम्भिक वेतन वृद्वि देने कार्मिक टैरिफ उर्जा निगमों में लागू वरिष्ठता नियमावली 1998 के अनुसार करने व माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सीधी भर्ती से आए सहायक अभियन्ताओं की जयेष्ठता रोटा- कोटा के नियमनुसार की जाने सहित व गलत तरीके से 2018 व 2019 में सहायक अभियन्ताओं से अधिशासी अभियन्ता पद पर किये गये असंवैधानिक सभी प्रमोशन खारिज करने की मांग की गई। आन्दोलन की रूपरेखा आगामी बैठक मासिक बैठक में तय की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से कार्तिकेय दूबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, मुकेश कुमार, सतेन्द्र सिंह , अमित रंजन,नेहा निराला, अर्चित भट्ट, जतिन सिंह सैनी,सहित 50 अभियन्ताओं एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज की।