कान्हा की नगरी में नेपाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रोश
मथुरा,। अयोध्या और भगवान राम पर अपने विवादित बयान को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ पूरे भारत में आक्रोश है। बुधवार को कान्हा की नगरी मथुरा में रह रहे नेपाल मूल के संत और धर्माचार्यों ने ओली को आड़े हाथों लिया है। सभी ने ओली का पुतला दहन कर नारेबाजी की। धर्माचार्यों ने कहा कि, अगर ओली के बयान को सच भी मान लें तो वहां सरयू नदी कहां है? इतिहास बदला जा सकता है, लेकिन पुराण नहीं। वृन्दावन में नेपाल के रहने वाले धर्माचार्यों ने स्थानीय धर्माचार्यों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा के बयान पर अपना विरोध जताया। भगवान राम के नाम की जय-जयकार करते हुए नेपाल के पीएम का पुतला जलाया। नेपाल के धर्माचार्य हरिशरण ने कहा कि चीन विश्व से आध्यात्मिक माहौल को खत्म करना चाहता है। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री का बयान केवल हास्यास्पद है।