चंद्रबाबू नायडू बीजेपी को दे सकते हैं झटका, दिखाए सख्त तेवर, कहा- मैंने कभी मित्र धर्म नहीं तोड़ा मगर….
हैदराबाद: एनडीए के दो सहयोगियों बीजेपी और टीडीपी में जारी खींचतान के बीच टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अब सख़्त तेवर दिखाए हैं. चंद्रबाबू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है. बजट में आंध्र प्रदेश की अनदेखी से नाराज़ चंद्रबाबू ने कहा कि मैंने कभी मित्र धर्म नहीं तोड़ा… अगर उन्होंने मेरी बात नहीं मानी तो मैं नमस्कार कर अपने रास्ते चला जाऊंगा…
पिछले दिनों नायडू ने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए किए गए वायदों के पूरा नहीं किए जाने की वजह से लोगों के बीच अशांति फैल रही है. उन्होंने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया. टीडीपी ने आम बजट 2018-19 में आंध्र प्रदेश को खास तवज्जो नहीं दिए जाने के विरोध में संसद के बजट सत्र की कार्यवाही बाधित की थी.
नायडू ने कहा कि 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने के दौरान आंध्र के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि वह राज्य को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.