कोरोना मरीज के लिए ऑक्सीमीटर ही सबसे महत्वपूर्ण उपकरण: रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि इस वक्त प्रदेश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है ऐसे में जो लोग घर में आइसोलेट है। सरकार उन तक आइसोलेशन किट नहीं पहुंचा पा रही है और जिन लोगों को किट मिल भी रही है उसमें ऑक्सीमीटर गायब है। जिससे कि शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा का पता चलता है । ऐसे में मरीज अपना घर पर ऑक्सीजन लेवल कैसे जांचेगे । उन्होंने कहा कि वे इस वक्त खुद करो ना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं इसलिए वह जानते हैं की ऑक्सीमीटर के बगैर रहा नहीं जा सकता। एक तरफ ऑक्सीमीटर आइसोलेशन किट से गायब हो गया और दूसरी और बाजार में कालाबाजारी अपने चरम पर है। 700 रूपये का आॅक्सीमीटर कहीं 1300, कहीं 1800 तो कहीं 2000 के आसपास बेचा जा रहा है। सभी अपने मनमाने दाम वसूलने में लगे हुए है। उन्होंने आगे कहा जो लोग असहाय हैं गरीब हैं उनकी मदद तो सरकार को ही करनी होगी । यदि आइसोलेशन किट से ऑक्सीमीटर की निकाला जा रहा है तो इसके पीछे क्या राज है कहा नहीं जा सकता।