आजादी के वीर जवानों की गाथा है अमृत महोत्सवः पर्यावरणविद् डॉ. सोनी
देहरादून, । इंटोलियो वेलफेयर फाउंडेशन उत्तराखंड के तत्वावधान में मरोडा सकलाना टिहरी गढ़वाल में पर्यावरणविद् व वृक्षमित्र शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा पूर्व प्रधान जुप्पल सिंह सेन्द्री की अध्यक्षता में आजादी के जश्न अमृत महोत्सव 75 के तहत गोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया जिसमें फिट इंडिया फ्रीडम व आजादी के वीर योद्धाओं की जीवन संघर्षों को याद करते हुए जन जन को जागरूक किया। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने युवाओं से कहा जीवन अनमोल हैं इसे स्वस्थ्य बनाए रखना हर मानव का कर्तव्य हैं युवा अवस्था जुनून से भरा होता हैं जिसका सतपयोग अपने क्षेत्र, प्रदेश व देश की सेवा के लिए करना चाहिए जिसके लिए युवक युवतियों को आगे आने की जरूरत है कहा निस्वार्थ देश प्रेम व देश सेवा की प्रेरणा हमें आजादी के वीर जवानों ने दी हैं जिन्होंने ने अपना जीवन का परवाह न करके देश सेवा के लिए अपनी आहूति दी हैं ये दासता हमें हर गांव के सैनिक परिवारों से मिलती हैं जरूरत है तो उन परिवारों से मिलने की जिनके सदस्यों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जांन कुर्वान किया है। पूर्व प्रधान जुप्पल सिंह सेन्द्री ने कहा हमारा समय बहुत परिस्थितियों से घिरा था आवा गमन के साधन नही थे संचार की कोई सुविधा नही थी उस समय पढ़ेलिखे लोग भी बहुत कम होते थे लेकिन देश सेवा की भावना उनके अंदर होती थी उन्ही की इस ललक ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई। कार्यक्रम में प0 कुन्दन लाल उनियाल, शिक्षक गिरीश चंद्र कोठियाल, व0स0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट, ज्ञान सिंह नेगी, आरती, लक्ष्मी, अनूप सिंह, अजीत सिंह, दीपक हटवाल, दीपक नेगी आदि ने आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार रखे।